top of page
®

ShadiKeLaddoo.com "Quotes Life Dreams"
Aisi Subah Na Aaye Aaye Na Aisi Sham Lyrics
Aisi Subah Na Aaye, Aaye Na Aisi Sham Lyrics

ऐसी सुबह ना आए आए ना ऐसी श्याम लिरिक्स Aisi Subah Na Aaye, Aaye Na Aisi Sham Lyrics
शिव है शक्ति शिव है भक्ति,
शिव है मुक्ति धाम
शिव है ब्रह्मा शिव है विष्णु,
शिव है मेरा राम
ऐसी सुबह ना आए,
आए ना ऐसी श्याम
जिस दिन जुबा पे मेरी
आए ना शिव का नाम
मन मंदिर में वास है तेरा,
तेरी छवि बसाई
प्यासी आत्मा बनके जोगन,
तेरी शरण में आई
तेरी ही शरण में पाया,
मैंने यह विश्राम
ऐसी सुबह ना आए,
आए ना ऐसी शाम
तेरी खोज में ना जेने,
कितने युग मेरे बीते
अंत में काम क्रोध मद हारे,
हे भोले तुम जीते
मुक्त किया तूने प्रभु मुझको,
शत शत है प्रणाम
ऐसी सुबह ना आए,
आए ना ऐसी शाम
सर्व कला संम्पन तुम्ही हो.
हे मेरे परमेश्वर
दर्शन देकर धन्य करो अब,
हे त्रिनेत्र महेश्वर
भाव सागर से तर जाउंगी,
लेकर तेरा नाम
ऐसी सुबह ना आए,
आए ना ऐसी शाम
ऐसी सुबह ना आए आए ना ऐसी शाम,
जिस दिन जुबाँ पे मेरी,
आए ना शिव का नाम।।
bottom of page